झाँसी: मण्डल के 10, 168 रेल कर्मी अब कहलाएंगे कर्मयोगी

झाँसी : भारत सरकार के कार्मिक मन्त्रालय के निर्देशानुसार सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोगॉटमिशन कर्मयोगी के तहत आइ पोर्टल पर नैशनल लर्निंग सप्ताह के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण मण्डल रेल प्रबन्धक दीपक कुमारसिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठमण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेशकुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें 4 घण्टे से अधिक के ऑनलाइन कोर्स में झाँसी मण्डल के 13,484 रेल कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मण्डल रेल प्रबन्धक ने बताया कि इसमें से 10. 168 कर्मचारियों ने कोर्स पूरा कर सटिफिकेट प्राप्त किया।अभी तक मण्डल के कर्मचारियों को सभी कोर्स मिलाकर 57,307 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए हैं। जल्द ही उन्हें कर्मयोगी पुकारा जाने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link