झाँसी में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 330 लिटर अवैध शराब बरामद, 3 गिरफ्तार
झाँसी जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, सुरेश चौहान और अशोक राम ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस कार्रवाई में प्रेमनगर, बरुआसागर, चिरगाँव, हँसारी गैस गोदाम के पास, हँसारी पावर हाऊस के पास, घुघुवा, जरबो, डेरा तैन्दोल, श्रीनगर और महेवा जैसे स्थानों पर दबिश दी गई।
इस दौरान 330 लिटर कच्ची शराब बरामद की गई, और एक हजार किलोग्राम लहन भी मौके पर नष्ट किया गया। छापेमारी के दौरान अवैध शराब से जुड़े 6 मामले दर्ज किए गए और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
आबकारी विभाग ने इस कार्रवाई को लेकर बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी और इसके बिक्री पर रोक लगाने के लिए की गई थी, ताकि क्षेत्र में शराब से संबंधित अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके।