भारत ने अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस शानदार जीत में आयुषी शुक्ला का अहम योगदान रहा। आयुषी ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 98 रन बनाये, जहां सिर्फ सुमुदु निसांसाला (21) और कप्तान मानुदी एन (33) ही दोहरे अंक में पहुंचे। भारत की गेंदबाजी में आयुषी शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया और पारुणिका सिसोदिया ने भी दो विकेट लेकर श्रीलंका के रन चेज को मुश्किल बना दिया।
भारत ने 99 रन का लक्ष्य 14.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि, शुरूआत में भारत की बल्लेबाजी कमजोर रही और सलामी बल्लेबाज ईश्वरी असवारे तीसरी ही गेंद पर आउट हो गईं। लेकिन जी कमलिनी (28) और जी त्रिशा (32) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। श्रीलंका की बाएं हाथ की स्पिनर चामोदी प्रबोदा (3/16) ने भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया, लेकिन वह श्रीलंका की जीत की उम्मीद को कायम रखने के लिए नाकाफी साबित हुई।
भारत का यह विजय अभियान अब तक अपराजेय रहा है। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया था और बांग्लादेश, श्रीलंका को मात दी थी, जबकि नेपाल के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा था। अब भारत रविवार को बयूमास क्रिकेट ओवल में होने वाले टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण के खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा।