झाँसी में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी, 18 और 19 जनवरी को ये इलाके होंगे प्रभावित
झाँसी: झाँसी के महानगर में सर्दी से जूझ रहे लोगों के लिए जलापूर्ति से जुड़ी एक और मुश्किल सामने आई है। बबीना से शहर आने वाली मुख्य पाइप लाइन का इलाइट चौराहा स्थित वॉल्ब खराब हो गया है। इसकी मरम्मत के लिए जल संस्थान द्वारा कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 18 और 19 जनवरी को जलापूर्ति ठप रहेगी।
प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रदीप सिंह जादौन ने बताया कि बबीना से आ रही मेन राइजिंग पाइप लाइन पर लगे 450 एमएम स्लूस वॉल्ब में खराबी आ गई है। इसकी मरम्मत 18 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी। इसके कारण 18 जनवरी को सुबह 8 बजे से बबीना से आने वाले पानी की आपूर्ति को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान 18 और 19 जनवरी को शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
प्रभावित होने वाले क्षेत्र
18 जनवरी को ये इलाके प्रभावित होंगे:
- सीपरी बाजार
- आइटीआइ (सिद्धेश्वर रायगंज, नगर)
- प्रेमनगर
- शिवाजी नगर
- डडियापुरा
- सागर गेट
- इलाहाबाद बैंक चौराहा
- खुशीपुरा
- सिविल लाइन
- स्वामीपुरम
- चन्द्र विहार कॉलोनी
- नई बस्ती
इसके अलावा, 19 जनवरी को भी निम्नलिखित क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रहेगी:
- केके पुरी
- खातीबाबा
- नन्दनपुरा
- ताज कम्पाउण्ड
- आवास विकास क्षेत्र
टैंकर सेवा के लिए संपर्क करें
यदि आप प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं, तो जलापूर्ति की कमी के दौरान टैंकर सेवा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- प्रभारी अधिशासी अभियंता: 7991353542
- सहायक अभियंता: 7991353545
- अवर अभियंता (टैंकर): 8189074647