झाँसी: 6 मार्च को पाइपलाइन मरम्मत, इन क्षेत्रों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
झाँसी जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता प्रदीप सिंह जादौन ने जानकारी दी है कि पुलिया नंबर 9 जेडपीएस कैंपस में 450 एमएम मेन राइजिंग पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य 6 मार्च को किया जाएगा। इस कार्य के चलते गड़िया फाटक, गणेशपुरा, हीरापुरा, प्रतापपुरा, राजीव नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
जरूरत पर टैंकर से जलापूर्ति होगी
जल संस्थान ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाएगी। पानी की जरूरत होने पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
जल संस्थान से संपर्क करें
अगर किसी को पानी की आवश्यकता हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📞 कंट्रोल रूम: 8189074647
📞 टैंकर सेवा: 7991353545
📞 खातीबाबा क्षेत्र अवर अभियंता: 7991353546
📞 अधिशासी अभियंता: 7991353542
इस दौरान नागरिकों से अनुरोध है कि वे जल संरक्षण करें और अनावश्यक जल उपयोग से बचें।