झांसी: बच्चों को गोद में लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठी दादी, ट्रेन से कटकर हुई मौत

झांसी ट्रेन हादसा दादी बच्चों के साथ

झांसी, उत्तर प्रदेश:
झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक महिला ने अपने मासूम नातिन और नाती को गोद में लेकर ट्रेन के सामने जान देने की कोशिश की। समय रहते लोगों ने बच्चों को बचा लिया, लेकिन महिला खुद को नहीं बचा सकी और ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव गेट की बताई जा रही है, जहां 45 वर्षीय माधुरी जाटव अपने 3 साल की नातिन अंशिका और 2 साल के नाती दिव्यांश को लेकर पंचवटी कॉलोनी के पास रेलवे लाइन पर बैठ गई थीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन नज़दीक आई, लोग चिल्लाने लगे और मौके पर पहुंचे। एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए बच्चों को महिला की गोद से निकाल लिया। लोगों ने महिला को भी ट्रैक से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा पटरी पर चली गई, जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

पारिवारिक विवाद बना कारण:
मृतका के बेटे दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी रोशनी के साथ कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी कारण रोशनी तीनों बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। तीनों बच्चों की देखभाल दादी माधुरी कर रही थीं। पुलिस के अनुसार, शायद इसी पारिवारिक तनाव के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठाया।

घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी ओमकार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link