आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार जीत की पटरी पर वापसी कर ली है। एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम ने लगातार पांच हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स को उनके ही घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में पांच विकेट से हराया।
🔸 लखनऊ ने बनाए 166 रन
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली सीएसके ने शुरुआत से ही दबाव बनाया। खलील अहमद और अंशुल कांबोज ने शुरुआती विकेट झटके। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 63 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। पंत की इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
🔸 रशीद का शानदार डेब्यू
सीएसके की ओर से 20 वर्षीय शेख रशीद ने धमाकेदार डेब्यू किया। उन्होंने 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 27 रन बनाए और टीम को तेज शुरुआत दी।
🔸 दुबे-धोनी की जोड़ी ने दिलाई जीत
रवींद्र जडेजा और विजय शंकर जल्दी आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शिवम दुबे और एमएस धोनी ने मोर्चा संभाला। धोनी ने आते ही चौके और छक्के से स्टेडियम में जोश भर दिया। आखिरी दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे और इस चुनौती को धोनी और दुबे ने बखूबी निभाया।
🔸 धोनी का फिनिशर अंदाज
धोनी ने 15वें ओवर में लगातार दो चौके लगाए और फिर 17वें ओवर में एक छक्का जड़कर लखनऊ के खेमे में हलचल मचा दी। अंततः 19.3 ओवर में चेन्नई ने 167 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
🔸 लखनऊ की तीसरी हार
इस हार के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स की यह सीजन की तीसरी हार रही। घरेलू मैदान पर खेलने के बावजूद टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और फिनिशर धोनी के आगे पस्त हो गई।