झाँसी: 30 दिन में तीसरी बार खाते से निकाले पैसे पीड़ित साइबर ठगी का शिकार

साइबर ठगी बैंक खाता झाँसी

झाँसी (उल्दन थाना क्षेत्र):
साइबर ठगों ने सतपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति को लगातार तीसरी बार अपना शिकार बनाया है। 30 दिनों के भीतर उसके खाते से तीन बार पैसे निकाले गए, लेकिन बैंक और थाना उसे एक-दूसरे के पास भेजते रहे। अब वह व्यक्ति खाता इस्तेमाल करने में भी डर महसूस कर रहा है।

पीड़ित सुशील कुमार ने बताया कि 13 मार्च को उसके खाते से अचानक 10 हजार रुपये निकलने का संदेश मिला। बैंक और थाना जाकर जब उसने शिकायत की तो जांच जारी थी, तभी अगले ही दिन उसके खाते से फिर 5 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।

शिकायत लेकर वह साइबर थाना पहुँचे, जहाँ पुलिस जांच के बाद बताया गया कि पैसे एक प्राइवेट सेंटर से अंगूठे के जरिये निकाले गए हैं। बैंक से जानकारी लेने को कहा गया, लेकिन बैंक कर्मी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। उन्होंने ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पैसे वापस नहीं आए।

पीड़ित के अनुसार, कुछ दिन पहले फिर से उसके खाते से 1 हजार रुपये कट गए। दोबारा ऑनलाइन शिकायत करने पर पता चला कि यह निकासी भी अंगूठे के जरिये हुई है। बार-बार बैंक और थाने के चक्कर काटने के बावजूद कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही।

अब स्थिति यह हो गई है कि पीड़ित अपने ही खाते में पैसे रखने और लेन-देन करने से डर रहा है। वह प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है ताकि साइबर अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके और आम लोगों की मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link