झाँसी: मेडिकल कॉलिज के निक्कू वॉर्ड में हुए अग्निकाण्ड के बाद सबसे पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलिज पहुँचे थे। उनके आगमन के पहले वहाँ सड़कों पर चूना डाला जा रहा था। इसका वीडियो वायरल हुआ और स्वयं डिप्टी सीएम ने इसकी निन्दा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि चूना डालने के मामले में हाउसकीपिंग कम्पनि के दो कर्मचारी राजा व सचिन के रूप में की गई है। यह दोनों बिना निर्देश के सड़क के दोनों ओर चूना डाल रहे थे। इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कम्पनि को सूचित कर दिया गया है।