झाँसी: बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) ने अगर औद्योगिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया है तो रक्सा क्षेत्र में जमीन सम्बन्धी विवादों पर भी विराम लगाया है। पहले इस क्षेत्र में आए दिन जमीन को लेकर टकराव होता था और मामले थाने में पहुँचते थे, लेकिन अब थाना दिवस में भी ऐसे मामले इक्का- दुक्का ही आ रहे हैं रक्सा में आयोजित थाना दिवस का जायजा लिया। यहाँ जमीन विवाद का एक मामला आया, जिसमें पुलिस व राजस्व टीम ने दोनों पक्षों की बात सुनने और प्रपत्र चेक करने के बाद मौके पर जाकर स्थिति देखी मामला पैमाइश कराने को लेकर उलझा था। सीओ (सदर) स्नेहा तिवारी ने सोमवार को पैमाइश कराने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस
• रक्सा निवासी बुद्धलाल ने पुलिस को बताया कि टोल प्लाजा के पास उसकी पुश्तैनी जमीन है। कुछ लोगों ने उसके परिवार की एक महिला से जमीन खरीद ली और बाउण्ड्रीवॉल बना ली जबकि उक्त जमीन उसके नाम पर है। उसे जानकारी मिली तो उसने बाउण्ड्री को तोड़ दिया था। राजस्व अमले ने दोनों पक्षों के कागज़ को देखकर पैमाइश के बाद ही काम कराने की बात कही।
• इलाइट सिनेमा के पीछे रहने वाली विद्या देवी ने बताया कि उन्होंने पाली पहाड़ी में गैस गोदाम के पीछे एक प्लॉट खरीदा था। उसका दाखिल- खरिज भी करा लिया था जब वह मकान बनाने के लिए वहीं नींव की खुदाई कराने पहुँची तो कुछ लोग विरोध में उतर आए और जमीन को रास्ता बता रहे है।
• मेहेंदी बाग निवासी ज्ञानी कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने अरविन्द वर्मा से रमेश कौशल के नाम से जमीन खरीदी थी। अरविन्द ने वह जमीन रामश्री से खरीदी थी। अब उसने उक्त जमीन पर बाउण्ड्रीवॉल बनवा ली, तो एक व्यक्ति उस जमीन पर अपना दावा करने लगा और उसने पिछले दिनों उसकी बाउण्ड्रीवॉल को तोड़ दिया था।