झाँसी : वेण्डिंग जोन की आवण्टन सूची पर सदन में हुए हंगामे के बाद अब कोतवाली के पास वाले वेण्डिंग जोन में लगाए गए खोखे को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। यहाँ मानक के विपरीत खोखे लगा दिए गए हैं, जिनका खुलासा “जागरण” ने किया था। इसे गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। यहाँ से खोखे हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा अनेक वेण्डिंग जोन में खोखे लगवाने पर उठे सवाल, पार्षदों ने नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी स्थानों पर वेण्डिंग जोन बनाए हैं। कोतवाली के पास वाले वेण्डिंग जोन में बड़ाबाजार क्षेत्र के दुकानदारों को बसाने की योजना बनाई गई। इन्हें 2 वाई 2 मीटर का स्थान ठेले लगाने के लिए दिया जाना था, लेकिन बड़े-बड़े खोखे लगा दिए गए। लगभग 70 खोखे लगने पर यहाँ आवागमन भी प्रभावित होने लगा। पार्षद महेश गौतम व विकास खत्री ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देकर चेताया था कि एक सप्ताह में खोखे नहीं हटाए गए तो यह समझा जाएगा कि खोखे लगाने की अनुमति नगर निगम द्वारा दी गई है। इस चेतावनी का यह असर हुआ कि नगर निगम ने कोतवाली के पास से खोखे हटाने शुरू कर दिए हैं। अपर नगर आयुक्त रौली गुप्ता ने बताया कि जिला महिला अस्पताल की दीवार से सटाकर बड़े खोखे रखवा दिए गए थे, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। इसके मद्देनजर खोखे हटाए जाने लगे हैं।