झाँसी : गरीबों को निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने वाले आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। लाइफलाइन हॉस्पिटल ने शिविर लगाकर बुजुर्गजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्णय लिया है। शिविर 21 नवम्बर को प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। लाइफ लाइन सुपर स्पेशिऐलिटि हॉस्पिटल ऐण्ड हार्ट सेण्टर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण जैन ने बताया कि शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के आयुष्मान भारत कार्ड निःशुल्क बनाये जायेंगे। इसके आयुष्मान भारत इस योजना से लिये केवल बुजुर्गजनों को अपना आधार कार्ड साथ लाना होगा ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री द्वारा नई योजना का उद्घाटन किया है। इसके अन्तर्गत 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक नागरिक को लाभान्वित किया जाएगा। इस कार्ड से प्रत्येक बुजुर्ग को 5 लाख रुपये तक का इलाज पूर्णत: मुफ्त मिलेगा। यह सुविधा उन सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी, जो आयुष्मान भारत योजना के लिये सम्बद्ध हैं। शिविर में नोडल ऑफिसर, आयुष्मान भारत डॉ. उत्सव राज का विशेष योगदान होगा, जबकि मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय होंगे।