August 29, 2025 10:57 pm

झांसी: अश्लील वीडियो कॉल से ब्लैकमेल, गिरोह पकड़ा गया

फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग

फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल से ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरोह बेनकाब, दो युवक गिरफ्तार

रक्सा पुलिस ने एक साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। गिरोह ने अब तक करीब 147 लोगों से धोखाधड़ी की थी।

गिरफ्तार युवक मध्य प्रदेश के रहने वाले

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गजराज लोधी (22) निवासी अमरपुरा, शिवपुरी और संदीप लोधी निवासी खागा गांव के रूप में हुई है। ये दोनों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नकली महिला प्रोफाइल बनाकर पहले दोस्ती करते थे और फिर अश्लील वीडियो कॉल के ज़रिए लोगों को फंसाकर ब्लैकमेल करते थे।

वीडियो कॉल से अश्लील वीडियो बना करते थे रिकॉर्ड

गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। पहले वीडियो कॉल के दौरान लड़कियों की रिकॉर्ड की गई अश्लील क्लिप चला दी जाती थी, जिससे सामने वाला व्यक्ति भ्रमित हो जाए। फिर उसे कपड़े उतारने के लिए उकसाया जाता था और उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली जाती थी। बाद में खुद को पुलिस अफसर बताकर धमकाते थे कि वीडियो वायरल कर देंगे अगर पैसे नहीं दिए।

5 से 10 हजार रुपये की करते थे मांग

शिकायत न हो इसलिए ठग ज्यादा रकम नहीं मांगते थे। पीड़ितों से 5 से 10 हजार रुपये तक ही वसूलते थे, जिससे मामला गंभीर न लगे। पैसे फर्जी सिम पर बने गूगल पे और फोन पे अकाउंट में मंगवाए जाते थे।

झांसी के कई कारोबारियों को बनाया शिकार


पुलिस के अनुसार गिरोह ने झांसी समेत आसपास के कई शहरों के कारोबारियों को भी निशाना बनाया है। जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह शिवपुरी से ऑपरेट होता था और इसके संपर्क कई अन्य गांवों में फैले हुए हैं।

तीन मोबाइल और पांच सिम कार्ड बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं। कॉल डिटेल से गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है, जिनमें कुछ महिलाओं के शामिल होने की आशंका भी जताई गई है।

पुलिस ने ऐसे दबोचा

रक्सा पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी पैसा वसूलने झांसी आ रहे हैं। एसओ राहुल राठौर की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें newspadhlo.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realted News

Gold and Silver price

Share Market

Copy link