गरौठा (झाँसी): अम्बेडकर निवासी महेन्द्र कुमार की पुत्री अंजली कुमारी ने पड़ोस के लड़के के प्रतारण सेक्षुब्ध होकर फाँसी लगा ली थी। अंजली के पिता ने पड़ौस के युवक पंकज कुमार उर्फ गुड्डू के विरुद्ध नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के बाद मृतक के परिजनों ने कहा था कि शव के अन्तिम संस्कार जब तक नहीं करेंगे, जब तक युवक के खिलाफ मुकदमा न लिखे । अन्त में पुलिस ने तहरीर के आधार पर पंकज उर्फ गुड्डू के खिलाफ धारा 108 बीएनएस आदि धाराओं में मुकदमा लिख लिया है।अंजली चार बहनों में सबसे बड़ी थी, एक छोटा भाई है।