झाँसी मेडिकल कॉलिज में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के पहुँचने से पहले सड़कों पर चूना डाला गया था। जानकारी लगते ही डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगोंचूना डालने अथवा डलवाने जैसा कार्य किया है, वह स्वीकार योग्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झाँसी को ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतक और घायलों के परिजनों से मिलकर उन्हें सान्त्वना दी और रेस्क्यू कराए गए बच्चों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।