झाँसी : जिले में खाद की कमी नहीं है, लेकिन किसानों तक नहीं पहुँच पा रही। शुक्रवार को साधन सहकारी समिति पालर पर खाद के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसान सुबह से ही कतार में लग गए। जब समिति खुली तो पता चला कि खाद का स्टॉक नहीं है। वहीं जिला कृषि अधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि कहीं भी खाद की कमी नहीं है।जहाँ से भी मॉंग आ रही है तत्काल वहाँ डीएपी का प्रेषण किया जा रहा है। पालर में भी 500 बैग पी भेजी गयी है। उन्होंने आशंका जतायी कि कतिपय किसान मप्र में खाद की आपूर्ति कर रहे हैं।