मेरठ में बिजली चोरी का मामला: 1.70 लाख बकाया पर भी नया मीटर, तीन पर FIR

मेरठ बिजली चोरी मुकदमा

मेरठ बिजली चोरी मुकदमा

मेरठ में बिजली कनेक्शन घोटाला: पुराने बकाया पर भी मिला नया मीटर, तीन पर केस दर्ज

मेरठ (उत्तर प्रदेश):
समर गार्डन कॉलोनी, मेरठ में 1.70 लाख रुपये की बकाया राशि होने के बावजूद नया बिजली कनेक्शन देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि आरिफ नामक उपभोक्ता ने प्लॉट संख्या B-214 समर गार्डन कॉलोनी में अपने नाम से नया कनेक्शन लिया, लेकिन वह मीटर पुराने मकान—जो आयशा मस्जिद के सामने स्थित है—पर लगवा दिया गया।

इस मामले में अधिशासी अभियंता राकेश सोनी द्वारा की गई जांच के आधार पर एंटी पावर थेफ्ट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

तीन लोगों पर हुई कार्रवाई:
मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि इस मामले में निष्कासित मीटर रीडर अमन, वर्तमान रीडर अमजद और उपभोक्ता आरिफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा अवर अभियंता गुरुदेव सिंह को चार्जशीट भी दी गई है।

🌾 किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग तेज

इसी बीच शामली जनपद के गांव पंजोखरा में भारतीय किसान यूनियन प्रगति की बैठक आयोजित हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित मलिक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया है, ऐसे में किसानों को निशुल्क बिजली दी जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी मांग की कि गोशालाओं की स्थिति सुधारी जाए, ओवरलोड और डग्गामार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर दी जाए।

बैठक में विश्वास चौहान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस मौके पर साकिब मलिक, दानिश मलिक, परवेज, उस्मान, डॉ. दिनेश चौहान और सतपाल सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realted News

Gold and Silver price

Share Market

Copy link