
बुंदेलखंडी अंदाज़ में धमकी: जेल में बंद बदमाश ने कारोबारी को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल
झांसी।
जेल की चारदीवारी के भीतर बंद कुख्यात बदमाश वीरेंद्र राजपूत का एक ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस ऑडियो में वीरेंद्र एक स्थानीय कारोबारी को धमकाता सुनाई दे रहा है। बुंदेलखंडी लहजे में दी गई धमकी में वह सीधे तौर पर कह रहा है कि, “इत्ती गोली घलवाउंगो कि गिनते रह जाओगे…”
पूरा मामला थाना चिरगांव क्षेत्र के पहाड़ी चुंगी निवासी अनिल कुमार जैन से जुड़ा है, जो मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। अनिल ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र ने जेल से उन्हें मोबाइल पर कॉल करके न केवल रंगदारी मांगी, बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
यह सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह कॉल संभवतः वीरेंद्र ने कोर्ट पेशी के दौरान किसी से मोबाइल लेकर की होगी। पुलिस कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेस कर रही है।
अनिल कुमार ने बताया कि वीरेंद्र पहले भी कई बार उन्हें धमका चुका है, लेकिन डर की वजह से वह चुप रहे। इस बार उन्होंने सारी बातें पुलिस को बता दीं और FIR दर्ज करवाई।
गौरतलब है कि वीरेंद्र राजपूत को हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया था। वायरल ऑडियो में वह मुठभेड़ के लिए अनिल को जिम्मेदार ठहराते हुए जेल में आकर मिलने की धमकी दे रहा है, और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की बात कहता है।
एसपी (आरए) डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें newspadhlo.com