झांसी में दर्दनाक हादसा: पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी

झांसी पति पत्नी हत्या खुदकुशी

झांसी में घरेलू कलह का खौफनाक अंत: पत्नी की हत्या कर पति ने लगाई फांसी

झांसी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद कमरे से आ रही तेज बदबू ने एक दिल दहला देने वाले राज से पर्दा उठा दिया। कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद सामने आया कि पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर जान दे दी थी।

घटना मोहल्ला गुदरी स्थित शंकर सिंह का बगीचा क्षेत्र की है। यहां की रहने वाली किरण (38) की शादी मध्य प्रदेश के दिनारा निवासी सोनू (42) से हुई थी। दोनों के दो बेटे नैतिक (14) और मयंक (12) हैं। हाल ही में किरण की मां एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेटे चंदन के पास कानपुर गई थीं, साथ ही दोनों बच्चे भी उनके साथ थे। इस दौरान घर पर सिर्फ किरण और उसका पति सोनू ही मौजूद थे।

बुधवार सुबह चंदन की एक महिला रिश्तेदार कार्ड देने पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। मोहल्ले के लोगों को भी बदबू महसूस हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सोनू फंदे से लटका हुआ था और किरण मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी।

फॉरेंसिक जांच में किरण के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या से पहले जमकर मारपीट हुई थी। पुलिस का अनुमान है कि आपसी झगड़े में सोनू ने पहले किरण की जान ली और बाद में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सोनू शराब पीकर अक्सर किरण से मारपीट करता था। उसकी एक दूसरी पत्नी भी है, जिसके साथ विवाद के चलते वह पहले जेल भी जा चुका है। हाल ही में वह अपनी ससुराल झांसी में रह रहा था। किरण की बहन आरती ने बताया कि उसकी मां ने ही सोनू की जमानत कराई थी और रेप केस में आरोपी सोनू ने कानूनी लड़ाई के लिए अपनी खेती और दुकान भी बेच दी थी।

एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव दो दिन पुराने लगते हैं और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link