दहेज के लिए 5 लाख रुपये की मांग, पति ने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर की धमकी दी
झाँसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पहलगुवाँ में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी मई 2023 में मसीहागंज निवासी विकास से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले अतिरिक्त 5 लाख रुपये की दहेज की मांग करने लगे थे। रुपये न मिलने पर महिला के साथ मारपीट की गई, और कई बार दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वाले उसे समझा कर फिर से ले जाते थे और मारपीट जारी रखते थे।
अंततः महिला मायके लौट आई, लेकिन कुछ समय पहले उसके पति और ससुराल वाले उसके घर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस दौरान उन्होंने महिला को धमकी दी कि अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वह तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहेंगे। इस शिकायत पर डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति विकास और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।