बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान, गर्मी से पहले ही संकट
झाँसी:
गर्मी की शुरुआत होते ही झाँसी शहर के कई इलाकों में बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है। बिजली विभाग द्वारा लगातार यह दावा किया जा रहा था कि बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत की जा रही तैयारियों से इस बार गर्मियों में बेहतर बिजली आपूर्ति की जाएगी। लेकिन हालात इसके बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं।
शनिवार को जेल चौराहा, नन्दनपुरा, नगरा और मुन्नालाल जैसे इलाकों में बिना किसी पूर्व सूचना के घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। उपभोक्ताओं का कहना है कि जब विभाग से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो न तो कोई अधिकारी फोन उठाता है और न ही कोई कर्मचारी जानकारी देता है।
सब-स्टेशनों पर जाकर पता चलता है कि कहीं मेंटिनेंस का काम चल रहा है, तो कहीं ट्रांसफॉर्मर में तेल डालने की बात कही जा रही है। नगरा में सुबह 8 बजे से बिजली गई, जो शाम 4 बजे तक नहीं आई, जबकि नन्दनपुरा और जेल चौराहा क्षेत्र में 33 केवी लाइन बार-बार ट्रिप करती रही।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब पहले से मेंटिनेंस कार्य तय हैं, तो इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को पहले क्यों नहीं दी जाती? इससे आम जनता और छोटे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।