झाँसी: शीत लहर के कारण 7-8 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक अवकाश घोषित|

झाँसी: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 7 और 8 जनवरी 2025 को जनपद में शीत लहर और सुबह के कोहरे को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालय पहले से ही शीतकालीन अवकाश पर थे, लेकिन अब 7 और 8 जनवरी को हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के सभी प्रकार के स्कूल बंद रहेंगे। इस निर्णय का पालन सभी प्रकार के स्कूलों में किया जाएगा।

वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी ने ऑनलाइन पढ़ाई कराने का आदेश दिया है। अगर किसी विद्यालय में ऑनलाइन व्यवस्था संभव नहीं हो पाती है, तो स्कूल का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बढ़ा दिया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म पहनने की आवश्यकता नहीं होगी।

शीत लहर को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में पर्याप्त प्रबंध किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों की सेहत पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े।

याद रहे कि सभी स्कूल सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link