झांसी :झाँसी जिले में डेंगू का अटैक तेज़ हो गया है।

एंजिनियरिंग के छात्र को हुआ डेंगू, कॉलिज प्रशासन अलर्ट हॉस्टल में मचा हड़कम्प, कराई फॉगिंग

 

झाँसी जिले में डेंगू का अटैक तेज़ हो गया है। लगातार पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को एंजिनियरिंग कॉलिज के एक छात्र में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे हॉस्टल में हडकम्प मच गया। अधिकारियों ने तत्काल फॉगिंग कराई एवं कुछ स्थानों पर जगा हो चुके पानी को साफ कराया।
गुरुवार को पंजिनियरिंग कॉलिंग के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने तेज बुखार की शिकायत होने पर प्राइवेट रोष्टर गे डेंगू की जाँच कराई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कॉलिज प्रशारान ने तत्काल हॉस्टल अन्य स्थानों पर फॉगिंग कराई एवं दवा का छिड़काव कराया।
साथ ही कुछ स्थानों पर जगा हो रहे पानी की भी राष्फाई कराई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता बताया कि वर्तमान में 6 लोग डेंगू से पीड़ित हैं

सभी अपने घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं। उक्त छात्र भी हॉस्टल में ही है। उन्होंने बताया कि जनवरी से अभी तक जिले में 161 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकल चुके है। उपचार के बाद सभी स्वस्थ्य हो चुके हैं। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास जमा हो रहे गन्दै अथवा रुके हुए पानी को तुरन्त निष्कासित करे, क्योंकि इस रुके हुए पानी में लार्वा पनपता है जो बड़ा होकर लोगों में बीमारी फैलाता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link