करोड़ों का नुकसान कई गाड़ियां जलकर खाक
भानपुरा (मऊरानीपुर): मऊरानीपुर के भानपुरा गांव में एक ई-कार की चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने तबाही मचा दी। बुधवार सुबह लगभग 3-4 बजे लगी इस आग ने कार, जीप, डीजे गाड़ियां और अन्य सामग्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया गया कि इस घटना में करीब सवा करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कैसे लगी आग?
भानपुरा निवासी मनीष गुप्ता, जो शामियाना और शटरिंग का काम करते हैं, ने बताया कि उनका सामान एक बड़े बाड़े में रखा था। तड़के आग लगने पर पड़ोसी आशुतोष द्विवेदी ने आग की सूचना दी। ग्रामीणों ने तुरंत सिंचाई पंप और डीजल इंजन का उपयोग करके आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई।
क्या-क्या हुआ खाक?
मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कार, डीजे गाड़ियां, बैटरियां, इन्वर्टर, जनरेटर, शटरिंग का सामान और अन्य उपकरणों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया।
प्रशासन की भूमिका
घटना की जानकारी मिलने पर मऊरानीपुर कोतवाली और देवरी पुलिस चौकी से पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
लाखों की क्षति
लेखपाल दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। अनुमान के अनुसार, आगजनी में मनीष गुप्ता को लगभग 1.25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
समय पर कार्रवाई से बची बड़ी दुर्घटना
ग्रामीणों के अनुसार, अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। इस घटना में ग्रामीणों आशुतोष द्विवेदी, उमेश मिश्रा और अन्य ने अहम भूमिका निभाई।