आइबी के बाद रविवार को जिले की स्वॉट टीम भी जाँच के लिए निक्कू वॉर्ड पहुँची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
झाँसी :आइबी (इण्टेलिजेंस ब्यूरो) की टीम मेडिकल कॉलिज के निक्कू वॉर्ड में हुए अग्निकाण्ड की जाँच तीन बिन्दुओं पर करने मैं जुट गई है। घटना कैसे हुई, इसके पीछे मुख्य कारण क्या था और घटना किसकी लापरवाही से हुई या फिर यह एक हादसा था, केन्द्र व प्रदेश सरकार इस पूरे घटनाक्रम की जाँच करा रही है। जाँच के बाद उसकी रिपोर्ट आइबी टीम केन्द्र सरकार को भेजेगी। शनिवार को टीम ने मेडिकल कॉलिज में घटनास्थल का निरीक्षण किया था। फॉरेंसिक टीम से बात कर कुछ और जानकारियां भी जुटाई गई। टीम ने ऐण्ट्रि – एग्जिट पॉइण्ट को चेक किया। साथ ही निक्कू वॉर्ड में अफसरों ने गेट के लॉक भी चेक किए। वॉर्ड के अन्दर जाकर दूसरी तरफ लेबर रूम की तरफ खुलने वाला दरवाजा भी देखा। जिस ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर में स्पार्किंग के बाद धमाका हुआ और आग फैली थी, उसका भी निरीक्षण किया। टीम ने इस बात पर भी विशेष एक्सरसाइज की कि दोनों दरवाजों से बाहर निकलने में कितना समय लगता है। जाँच के दौरान इसकी भी जानकारी ली कि जिस स्थान पर शॉर्ट सर्किट हुआ, वहाँ इलेक्ट्रिक वायरिंग कैसी थी। तार बाहर की तरफ से लगे थे या उन्हें पाइप के अन्दर से लाया गया था।
वहीं स्वॉट टीम भी जाँच के लिए रविवार को मेडिकल कॉलिज पहुँची और निरीक्षण कर विभिन्न बिन्दुओं पर जाँच की।