झाँसी: के मऊरानीपुर थाने में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप ने थाने में पैरवी करने आए युवक के साथ मारपीट की। 50 सेकेंड में इंस्पेक्टर ने युवक को 31 थप्पड़ और लातें मारी। यह घटना 1 महीने पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ।
पति-पत्नी के विवाद में थाने पहुंचा था युवक
रूपा धमना गांव निवासी एक युवक अपनी पत्नी के साथ विवाद के मामले में शिकायत दर्ज कराने मऊरानीपुर थाने पहुंचा था। उसने अपने दोस्त, पलरा गांव के सतेंद्र कुमार को भी साथ लाया। सतेंद्र ने बताया कि इंस्पेक्टर ने युवक को धमकाना शुरू कर दिया। जब सतेंद्र ने विरोध किया तो इंस्पेक्टर भड़क गए और उसे भी धमकियां देने लगे।
20 मिनट तक मारपीट और गाली-गलौज
सतेंद्र ने बताया, “जब मैंने उनसे कहा कि बिना वजह जेल नहीं भेज सकते, तो उन्होंने नाम पूछने पर सही जवाब न मिलने पर गुस्से में आकर मुझे बुरी तरह पीटा। 20 मिनट तक थाने में रखा और गालियां दीं। किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो गया।