•कभी बकाएदारों पर रहमदिल रहने वाले जल संस्थान ने अब अपने तेवर बदल लिए हैं।
झाँसी : विभाग को तंगहाली से उबारने के लिए बकाएदारों की घेराबन्दी की जा रही है। फिलहाल 1 लाख से बड़े बकाएदार रडार पर हैं। ऐसे 1,026 लोगों की सूची बना ली गई है, जिन्हें अन्तिम नोटिस दिए जा रहे हैं। नोटिस देने के बाद 15 दिन में पैसा जमा नहीं करने वालों की आरसी काटी जाएगी। उधर, कनेक्शन काटने का सिलसिला भी तेज कर दिया गया है। पहले जल संस्थान द्वारा जलकर व जलमूल्य वसूली में सुस्ती दिखाई जाती थी । इससे विभाग के सामने आर्थिक संकट छाने लगा। कई बार तो वेतन देने तक में दिक्कत आई। इन हालातों से निपटने के लिए महाप्रबन्धक आरएस यादव ने रणनीति बनाई और बकाएदारों को घेरने के निर्देश दिए। उन्होंने 1 लाख व 20 हजार से अधिक के बकाएदारों की अलग- अलग सूची बनवाई और विभागीय कर्मचारियों से फोन पर उलाहना देने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम को सड़क पर उतर दिया गया। विभाग द्वारा 1 लाख से अधिक के बकाएदारों की सूची में 1,026 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इन सभी को अब अन्तिम बार नोटिस दिया जा रहा है,जिसके बाद आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी किया जाएगा।
• 15 दिन में पैसा जमा नहीं करने पर काट दी जाएगी आरसी
• बकाएदारों के कनेक्शन काटने में भी आई तेजी
1 माह में काटे सवा सौ से अधिक कनेक्शन
महाप्रबन्धक के निर्देश पर अधिशासी अभियन्ता संजीव कुमार ने सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता व के नेतृत्व में कई टीम गठित कर मैदान में उतार दिया है। इन टीम ने बकाएदारों के घर-घर दस्तक दी और 1 माह में सवा सौ से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान कई उपभोक्ताओं ने पैसा भी जमा कराया। बुधवार को सहायक अभियन्ता प्रदीप सिंह जादौन के नेतृत्व में वॉर्ड 39 व 41 में 10 लोगों के कनेक्शन काटे गए, जबकि नरसिंह राव टोरिया पर 4 कनेक्शन काटे गए।