महिला बॉक्सिंग में झाँसी को 3 पदक
सीनियर महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झाँसी ने 3 पदक हासिल किए। फाइनल में झाँसी की रिंकी किशोर ने 48 से 50 किलोग्राम भारवर्ग में अलीगढ़ की कुसुम को 4-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, झाँसी की श्रद्धा अहिरवार को 66 से 70 किलोग्राम भारवर्ग में मेरठ की स्नेहा के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
उन्हें रजत पदक मिला। झाँसी की ही निदा खान को 54 से 57 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक से सन्तोष करना पड़ा। यह जानकारी जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव अब्दुल हमीद ने दी ।