
अब तक नहीं मिला युवती का सिर, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
झांसी – टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में मिली सिर कटी युवती की लाश के मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। घटना के पांच दिन बाद भी युवती का सिर बरामद नहीं हो पाया है, जिससे उसकी पहचान करना पुलिस के लिए अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
यह सनसनीखेज मामला 13 अगस्त को सामने आया था, जब ग्रामीणों ने कुएं के पास से एक युवती का टुकड़ों में बंटा शव बरामद किया। शव के साथ पीले-हरे रंग की साड़ी और चमकीले ब्लाउज के टुकड़े मिले थे। दाहिने हाथ में लाल रंग का धागा बंधा हुआ था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती विवाहित हो सकती है या किसी धार्मिक मान्यता से जुड़ी हो सकती है।
घटना के बाद से ही पुलिस कई टीमें बनाकर इलाके में पूछताछ और सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। सोमवार को पुलिस ने एक बार फिर गांव पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने किसी अनजान व्यक्ति की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की।
गांव वालों के अनुसार, शव से तेज दुर्गंध आने के बाद उन्हें इस वारदात का पता चला। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों को लगाया है।
अधिक ताजा खबरों के लिए पढ़ें newspadhlo.com