• हाथ-मुँह बँधा वीडियो |- भेजकर धमकाया- ‘रुपए नहीं देने पर छात्रा की मिलेगी लाश ‘
• टोड़ीफतेहपुर से बस में सवार होकर मऊरानीपुर बस स्टैण्ड पर उतर गयी थी छात्रा
टोड़ीफतेहपुर (झाँसी) : नर्सिंग की एक छात्रा का अपहरण हो गया। बदमाशों ने इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों के मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल करके दी और 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। साथ ही छात्रा के हाथ- -मुँह बँधा वीडियो भेजकर रुपए नहीं देने और घटना की सूचना किसी और को देने पर पुत्री की हत्या की धमकी दी। अपहरणकर्ताओं का फोन आने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस को एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री झाँसी के मेडिकल कॉलिज के पास स्थित एक नर्सिंग ट्रेनिंग सेण्टर में नर्सिंग की छात्रा है सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे बस से वह झॉसी नर्सिंग सेण्टर जाने के लिए घर से निकली। इसके बाद वह घर वापस नहीं आयी। अपराह्न लगभग 1 बजे पिता के मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप कॉल आयी, जिसमें बताया कि उसकी पुत्री का अपहरण हो गया है। इसके बाद हाथ-मुँह बँधा वीडियो भेजा। पिता से कहा कि 5 पेटी (लाख) रुपए दे जाओ किसी को बताना नहीं। बताओगे तो पुत्री की लाश घर भेज दी जाएगी। पिता ने बताया कि उन्होंने पुत्री के मोबाइल फोन पर कॉल किया, तो वह स्विच ऑफ आ रहा है। काफी प्रयास के बाद भी पुत्री का कुछ पता नहीं चला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। इस सम्बन्ध में थाना टोड़ीफतेहपुर प्रभारी निरीक्षक देवेश उपाध्याय ने बताया कि छात्रा 11 बजे एक बस में सवार होकर 12 बजे मऊरानीपुर पहुँची। इसके बाद वह बस कण्डक्टर से यह कहते हुए उतर गयी कि यह बस झाँसी जाने में काफी समय लेगी। इसके बाद वह झाँसी ट्रेनिंग सेण्टर नहीं पहुँची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने सबॅलन्स, स्वॉट टीम सहित पुलिस की 5 टीमों को छात्रा को खोजने में लगा दिया है।