CSK vs KKR: चेपॉक में कोलकाता का जलवा, धोनी भी नहीं रोक सके लगातार हार
आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सीएसके को 8 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की इस सीजन में लगातार पांचवीं और घर पर लगातार तीसरी हार है।
धोनी ने एक बार फिर कप्तानी संभाली, लेकिन “माही मैजिक” काम नहीं आया। टॉस हारने के बाद चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 103 रन बनाए। इस दौरान टीम ने 9 विकेट गंवाए, जिसमें कई बड़े नाम फ्लॉप रहे।
चेन्नई की ओर से विजय शंकर (29 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 31 रन) ही कुछ हद तक टिक पाए। वहीं, रचिन रविंद्र (4), डेवोन कॉनवे (12) और राहुल त्रिपाठी (16) जैसे बल्लेबाजों ने जल्द ही विकेट गंवा दिए। आखिरी के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद से 3 विकेट लिए और बल्ले से 44 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR ने मात्र 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। क्विंटन डी कॉक (23 रन) और सुनील नरेन की शुरुआती साझेदारी ने मैच की नींव रख दी।
📌 मुख्य बिंदु:
-
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए।
-
सुनील नरेन का ऑलराउंड परफॉर्मेंस—44 रन व 3 विकेट।
-
धोनी की कप्तानी में चेन्नई को लगातार पांचवीं हार।
-
चेपॉक स्टेडियम में सबसे कम स्कोर में से एक।