ललितपुर में कार हादसे में फिल्मी कलाकार बॉबी पाण्डे के बेटे आदर्श पाण्डे की मौत
ललितपुर, 24 दिसंबर: सिविल क्षेत्र के सदनशाह इलाके में रविवार रात को हुए एक कार हादसे में फिल्मी कलाकार बॉबी पाण्डे के इकलौते बेटे आदर्श पाण्डे की दुखद मौत हो गई। आदर्श पाण्डे (24) अपनी कार में दो दोस्तों के साथ घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक नर्सिंग होम के पास खड़ी थी, तभी पीछे से दूसरी कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आदर्श की कार अनियंत्रित हो गई और नहर में गिरकर पलट गई।
वहीं, टक्कर मारने वाली दूसरी कार भी दीवार से टकरा गई। कार में सवार आदर्श के दो दोस्त किसी तरह कार का गेट खोलकर बाहर निकले और नहर में पलटी कार में फंसे आदर्श पाण्डे को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आदर्श पाण्डे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और उनके परिवार में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई। कोतवाली प्रभारी रमेशचन्द मिश्रा ने बताया कि हादसे में दूसरी कार में सवार लोगों की पहचान की जा रही है।