पुलिस ने आरोपी मैजिक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
झाँसी : थाना बड़ागाँव में गुरसराय के अस्ता निवासी प्रतीक अड़जरिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह 26 अगस्त को पत्नी पूनम और 7 वर्षीय पुत्री गुड़िया उर्फ सार्थिका के साथ बाइक से जा |रहे थे। पुलिस चौकी पारीछा के पास बाइक होने पर तीनों सड़क किनारे खड़े थे,
तभी खराब मैजिक गाड़ी (यूपी 93 बीटी 7527) के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह और उनकी पत्नी गम्भीर घायल हो गए थे और पुत्री गुड़िया की मौके पर मृत्यु हो गयी थी।