• अग्निकाण्ड से पहले भी कई बार सुर्खियों में बना रहा मेडिकल कॉलिज
झाँसी : अग्निकाण्ड में 12 बच्चों की मौत के बाद अचानक देशभर की सुर्खियों में आए मेडिकल कॉलिज के कई मामले चर्चाओं में रहे हैं। यहाँ लापरवाही के सबूत भी कई बार मिले। कभी शव बदलने की घटनाओं ने हंगामा कराया तो कभी चूहों ने लाश कोकुतर डाला। मेडिकल कॉलिज के पोस्टमॉर्टम हाउस के एक मामले ने पिछले दिनों खूब तूल पकड़ा था। पोस्टमॉर्टम हाऊस पररखे एक शव को चूहों ने कुतर डाला था, जिसे लेकर परिजन आक्रोशित हो गए थे। कभी शव बदल जाने के मामले ने भी लोगों को खूब छकाया । जनप्रतिनिधियों ने भी कई बार प्रदर्शन कर सिस्टम में सुधार करने की आवाज बुलन्द की ।
यह मामले रहे चर्चा में
-
केस: 6 दिसम्बर 2023 को शिवपुरी के करैरा निवासी एक व्यापारी ने जहर खा लिया। इसके बाद परिजन उनको मेडिकल कॉलिज लेकर पहुँचे थे। 7 दिसम्बर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। शव को पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया गया था।
व्यापारी की मौत के बाद जब परिजन पहुँचे तो देखा कि शव की दोनों आँखें चूहे नोंचकर खा गए थे। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। - केस: 5 दिसम्बर 2023 को कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी में एक नाबालिग ने फन्दे से लटककर अपनी जान दे दी थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलिज भेजा था। अगले दिन जब परिजन शव लेने पहुँचे थे तो नाबालिग का एक कान और हाथ का कुछ हिस्सा चूहे नोचकर खा गये थेतब भी परिजनों ने खूब बवाल काटा था।
- केस: 6 नवम्बर 2024 को यशवन्तपुर यात्री की इलाज के दौरान एक्सप्रेस में बेसुध मिले मेडिकल कॉलिज में मीत हो गई थी। परिजन शव लेने पहुँचे तो यात्री के एक पैर का कुछ हिस्सा चूहे नोंचकर खा चुके थे। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन शव को नहीं ले जा रहे थे, इसके बाद अधिकारियों ने समझाया था।