September 16, 2025 4:35 pm

झाँसी: नवजात शिशुओं को श्रद्धांजलि देने को निकली मौन यात्रा

झाँसी न्यूज़

झाँसी : वीरांगना महालक्ष्मी बाई की जयन्ती पर श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर के तत्वावधान में प्रति वर्ष भव्यता से निकाली जाने वाली झाँसी रानी शोभा यात्रा इस बार मेडिकल कॉलिज में हुए अग्निकाण्ड में मृतक नवजात शिशुओं को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन श्रद्धांजलि यात्रा के रूप में निकाली गयी। यात्रा में स्कूली बच्चों के साथ झाँसी रानी, सुन्दर व मुन्दर तात्या टोपे, चन्द्रशेखर आजाद, झलकारी बाई, महाराणा प्रताप के स्वरूप में छात्राएं घोड़े पर सवार होकर चल रही थीं। यात्रा व्यायाम शाला से प्रारम्भ होकर खण्डेराव गेट, गणेश मन्दिर, नरिया बाजार, सराफा बाजार, मानिक चौक, बड़ाबाजार गाँधी रोड, खोआ मण्डी,सुभाषगंज, रानी महल, सिन्धी तिराहा से कोतवाली होती हुई व्यायाम शाला में समाप्त हुई

• महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती की पूर्व संध्या पर झाँसी रानी की शोभायात्रा के स्थान पर निकाली गयी मौन यात्रा

सभी लोगों ने सामूहिक रूप से मोमबत्ती जलाकर झाँसी रानी की मूर्ति के पास श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधायक सदर रवि शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व्यापारी नेता संजय पटवारी, केके गुप्ता, जगदीश कौशल, बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल के महामन्त्री नरोत्तम दास अग्रवाल, श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर के अध्यक्ष देवी सिंह कुशवाहा,महामन्त्री अशोक गुप्ता, चुन्नीलाल अग्रवाल, गिरजा शंकर तिवारी, नाथूलाल माठा, नारायण दास पटैरिया, सन्तोष गुप्ता, खुशी कुशवाहा, सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रशान्त तिवारी, शुभम गुप्ता, रवीश त्रिपाठी, विक्रान्त सेठ, धर्मेंद्र कुशवाहा, मंगल सिंह, सुबोध खण्डेकर, केके अग्रवाल आदि शामिल रहे।
जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वावधान में हुई बैठक में मृतक नवजात शिशुओं को श्रद्धांजलि दी गयी । स्वर्णकार संघ के तत्वावधान में गन्दीघर टपरा चौराहे पर मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी गयी। सीपरी बाजार में मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कॉलिज में शिक्षिकाओं व कर्मचारियों, उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के तत्वावधान में सफाई कर्मचारियों ने मृतक नवजात शिशुओं की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Realted News

Gold and Silver price

Share Market

Copy link