
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 19वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। छह अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जाने वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम बदली हुई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी।
Rajasthan Royals dedicates tomorrow's match against RCB to all women's in Rajasthan ⭐
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 5, 2024
– RR is winning the heart of everyone…!!! pic.twitter.com/agmA2ZKEgZ
राजस्थान और आरसीबी के बीच खेला जाने वाला यह मुक़ाबला देश की महिलाओं को समर्पित किया जाएगा। ऐसे में महिलाओं को सम्मान देते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम स्पेशल पिंक जर्सी पहनेगी। राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने फाउंडेशन के जरिए ‘औरत है तो भारत है’ अभियान शुरू किया है। राजस्थान टीम देश की सभी सशक्त महिलाओं का सम्मान करने की खातिर इस जर्सी को पहनेगी।
टीम ने आईपीएल शुरू होने से पहले एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें कई महिलाएं इस नई जर्सी को पहनकर अपनी कहानी बयां करती हुई नजर आ रही हैं। जर्सी पर उन महिलाओं के नाम भी लिखे हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि जब हम महिलाओं को समर्पित गुलाबी जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे, तो हमें काफी गर्व होगा। क्योंकि किसी भी देश में यदि महिलाएं सशक्त है, तो वो देश सशक्त हैं। संगकारा ने कहा कि यह मुकाबला हमारे लिए काफी यादगार भी रहने वाला है।