यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: पहले ही दिन 14 सॉल्वर गिरफ्तार, नकल पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के पहले ही दिन नकल रोकथाम के कड़े इंतजाम देखने को मिले। सोमवार को हुई परीक्षा में विभिन्न जिलों से 14 फर्जी परीक्षार्थी (सॉल्वर) गिरफ्तार किए गए। इन पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दोषी पाए जाने पर 7 साल तक की सजा और न्यूनतम 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। यह सजा बढ़कर 14 साल तक की जेल और 25 लाख रुपये तक का जुर्माना भी हो सकती है।
2.72 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
पहले दिन हुई परीक्षा में कुल 51,49,403 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 48,76,219 छात्रों ने भाग लिया, जबकि 2,72,824 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान नकल करते हुए 9 परीक्षार्थी पकड़े गए, जिनमें 6 छात्र और 3 छात्राएं शामिल थीं।
किन जिलों से हुई गिरफ्तारियां?
गिरफ्तार किए गए 14 सॉल्वरों में से:
- 6 फर्रुखाबाद से
- 4 गाजीपुर से
- 1-1 कन्नौज, जौनपुर, फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ से
इन सभी के खिलाफ संबंधित जिलों के थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यूपी बोर्ड मुख्यालय से हुई ऑनलाइन निगरानी
परीक्षा की निगरानी यूपी बोर्ड मुख्यालय के कमांड एंड कंट्रोल रूम से की गई। बोर्ड सचिव भगवती सिंह, अपर सचिव सरदार सिंह, सत्येंद्र सिंह, और उप सचिव देवबत सिंह ने परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की। प्रयागराज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के कंट्रोल रूम से अपर सचिव विभा मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने 22 जिलों की परीक्षा केंद्रों की निगरानी की।
स्कूल और स्टाफ की भूमिका की होगी जांच
बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों से पूरी रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि साल्वर गैंग को कुछ स्कूलों और स्टाफ का भी समर्थन मिल सकता है। इस मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।