जाँच टीम ने मेडिकल कॉलिज के रेस्ट हाउस में लिए बयान
झाँसी : अग्निकाण्ड की जाँच करने के लिये महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह की अध्यक्षता में आई 4 सदस्यीय कमिटि ने दूसरे दिन मंगलवार को भी जाँच की। रेस्ट हाऊस में बयान देने के लिए अनेक चिकित्सकों व कर्मचारियों को बुलाया। गया। यहाँ बयान देकर बाहर निकला एक सीनियर चिकित्सक फूट-फूट कर रोने लगे। बिलखते हुए वह बोले – “सब बर्बाद हो गया, अब कुछ नहीं बचा।” जितनी मेहनत इस मेडिकल कॉलिज को बनाने में की थी, सब पर पानी फिर गया है।
बुधवार दोपहर से मेडिकल कॉलिज स्थित रेस्ट हाऊस में 3 घण्टे तक बयानबाजी का दौर चला।
मंगलवार को जिन चिकित्सकों के बयान हो गये थे, बुधवार दोपहर उनको भी रेस्ट हाउस में बुलाया गया। बताया गया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओम शंकर चौरसिया कार से रेस्ट हाऊस पहुँचे। वह जाँच टीम के समक्ष पहुँचे और बयान दर्ज कराकर वापस लौटे तो उनकी आँखों से आँसू छलकने लगे। वह अपना धैर्य खो बैठे और फूट-फूट कर रोने लगे। वह रोते हुये कार में सवार होकर वहाँ से रवाना हो गये। इस घटना के बाद कई तरह की चर्चा चलने लगी है, क्योंकि डॉ. ओम शंकर चौरसिया निक्कू वॉर्ड के प्रभारी हैं तो यहाँ होने वाले निर्माण कार्य की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर है।