झाँसी : कार से आए चोर, 10 मिनट में ले गए लाखों रुपए के जेवर

झांसी: घर में ताला लगाकर महिला रेल कर्मी ट्यूटि के लिए निकली। पड़ोस में रहने वाली उसकी मां जब उसके घर पर गयी, तो ताला टूटा हुआ था। सूचना पर महिला रेल कर्मी घर पहुँची तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। उसमें रखे जेवर गायब थे। सीसीटीवी कैमरो को देखा तो उसमें 3 चोर नजर आए,जो कार से चोरी करने आए थे और महज 10 मिनट में घटना को अंजाम देकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

पहले से घर के पास आकर खड़े हो गए थे

प्रतिभा ने बताया की चोरी के बाद सीसीटीवी कैमरा को चेक किया, जिसमे चोर नजर आ रहे है। चोर पहले से ही घर के पास आकर खड़े हो     गए थे। पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी के शिव परिवार कॉलनि निवासी प्रतिभा राय ने पुलिस को बताया कि वह डीआरएम ऑफिस में कार्यरत है। गुरुवार सुबह घर में ताला बन्द करके वह ड्यूटि पर गई थी। घर के पास ही उनकी माँ रहती है। माँ सुबह मन्दिर पर गई थी। वहाँ से लौटीं तो उन्होंने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा, जिसके बाद उन्होंने सूचना दी जिस पर वह घर पहुँची और अन्दर जाकर देखा तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखी 2 सोने की चैन एक लॉकेट, 4 जोड़ी कान के झुमके, 4 कंगन, 4 अंगूठी और चाँदी की पायल चोर चोरी कर ले गए।
सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link