• बीती रात से परिजन कर रहे थे तलाश
झाँसी : एक वैद्य साइकिल से अपने क्लीनिक पर गए थे। वहाँ से जब लौटकर नहीं आए, तो परिजन उनकी रातभर तलाश करते रहे। आज सुबह उनका शव टाँकोरी रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करा दिया। थाना नवाबाद क्षेत्र के कोछाभाँवर निवासी सुरेश गौतम (55) ग्राम टॉकोरी मैं क्लीनिक खोले हुए थे। मृतक के पुत्र पवन गौतम ने बताया कि पिता अपराह्न 3 बजे साइकिल से क्लीनिक पर जाते थे और शाम को 5.30 बजे तक वापस घर आ जाते थे। वह बीते रोज नहीं आए तो उन्होंने तलाश की और नहीं मिलने पर समझे कि वह कहीं रिश्तेदारी में चले गए होंगे। सुबह पुलिस ने सूचना दी, तो परिजन पहुँचे। वह टाँकोरी रोड के किनारे झाड़ियों में पड़े थे। उनके सिर व मुँह से खून निकल रहा था। थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रात को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सुरेश मय साइकिल के झाड़ियों में जाकर गिर गए। सिर और मुँह में चोट लग जाने से उनकी मृत्यु हो गयी। परिजनों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र पवन गौतम और अभि गौतम हैं। तीन पुत्रियों में 2 का विवाह हो चुका है।