बच्चों से भरी वैन नहर में पलटी

झांसी, 8 अगस्त । बुंदेलखंड में झांसी के  बड़ागांव थाना क्षेत्र में आज सुबह  बच्चों से भरी वैन नहर में पलट गयी । वैन में लगभग 20 से 25 बच्चे सवार थे ।

सूचना के अनुसार सड़क बहुत सकरी थी और बगल से गुजर रही बस से अपनी वैन बचाने के लिए ड्राइवर ने वैन कच्ची सड़क पर उतार दी । कच्ची सड़क में फिसलन होने के कारण ड्राइवर नियंत्रण  खो  बैठा जिस कारण वैन  नहर में जा गिरी । मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिससे तुरंत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link