नई दिल्ली, क्राइम डेस्क: कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोने की चोरी का चौंकाने वाला कनेक्शन अब भारत के पंजाब तक पहुंच गया है। यह चोरी करीब दो साल पहले टोरंटो एयरपोर्ट से हुई थी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये का सोना गायब कर दिया गया था।
कैसे हुई कनाडा में 200 करोड़ की सोने की चोरी?
इस हाई-प्रोफाइल केस में 9 चोर शामिल थे, जो बेहद शातिर तरीके से 6600 सोने की ईंटें और 1.9 मिलियन करेंसी एक ट्रक कंटेनर में भरकर फरार हो गए थे। जांच में खुलासा हुआ कि इस चोरी में भारतीय मूल के एयर कनाडा के एक पूर्व मैनेजर का भी हाथ था।
पंजाब में छिपा था एक आरोपी!
अब, दो साल बाद, इस मामले की परतें खुलने लगी हैं और इसका सीधा कनेक्शन पंजाब से जुड़ता नजर आ रहा है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि एक आरोपी मोहाली में किराए के मकान में रह रहा था।
कैसे जुड़ा भारतीय मैनेजर इस चोरी से?
कनाडा पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, चोरी के दिन यह पूर्व एयरपोर्ट मैनेजर अपने अधिकारियों को वेयरहाउस के अंदर लेकर गया था। लेकिन चोरी के कुछ समय बाद ही उसने अपनी नौकरी छोड़ दी और दुबई होते हुए भारत लौट आया।
इंटरनेशनल रॉबरी गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी
अब पुलिस इस बड़े इंटरनेशनल रॉबरी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही इस चोरी से जुड़े और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं।