झाँसी : जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशन डॉ. डीएस गुप्ता को वाराणसी में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फरेंस में व्याख्यान देने के लिए बुलाया गया है। वह देश – विदेश के चिकित्सा विशेषज्ञों के बीच बुजुर्गों को होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में व्याख्यान देंगे। वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों को लेकर देश के 12 केन्द्रों को जिजिरियाट्रिक मेडिसिन के लिए चुना गया था, जिसमें उप्र के केजीएमयू लखनऊ और जिला अस्पताल झाँसी शामिल रहा, जहाँ चिकित्सा अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण दिया गया। इन्हीं 12 केन्द्रों के प्रशिक्षणदाताओं को 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक वाराणसी में होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फरेंस के लिए आमन्त्रित किया गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया और फ्राँस सहित भारत के 80 विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशन डॉ. डीएस गुप्ता वहाँ वृद्धावस्था में होने वाले जोड़ों के दर्द, कमर झुकने आदि के कारण और बचाव पर नवीन उपचार विधि साझा करेंगे।