• बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में सेमिनार, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश होंगे मुख्य अतिथि
झाँसी : सम्विधान दिवस पर 26 नवम्बर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सम्विधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा। सम्विधान दिवस पर प्रातः 9.30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ में लोक भवन में होने वाले कार्यक्रमों का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानीय निकाय, नगर निकाय में कार्यक्रम होंगे। माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ शिक्षक छात्र – छात्राओं के साथ प्रस्तावना का वाचन किया जाएगा।
इस दौरान वाद-विवाद, निबन्ध व अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर विस्तार से दिशा- निर्देश जारी किए हैं। इधर, बुन्देलखण्ड विवि के बाबू जगजीवन राम विधि विभाग के तत्वावधान में गाँधी ऑडिटोरियम में पूर्वाह्न 11 बजे से ‘न्याय व्यवस्था और उनकी चुनौतियाँ’ विषय पर सेमिनार आयोजित की जाएगी। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश जस्टिस अनीस कुमार गुप्ता होंगे। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण शिविर व सम्विधान प्रस्तावना की शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।