वक्फ संशोधन बिल पारित होने पर झाँसी में जश्न, भाजपा नेताओं ने किया मिठाई वितरण

झाँसी में जश्न

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल 2024 के लोकसभा में पारित होने और राज्यसभा में जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना से भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। झाँसी में भाजपा पदाधिकारियों ने इलाइट चौराहा पर इकट्ठा होकर मिठाइयाँ बांटी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

महिलाओं ने जताया समर्थन, तख्तियों पर लिखा ‘धन्यवाद मोदी जी’

इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की मुस्लिम महिला पदाधिकारियों ने तख्तियों पर ‘धन्यवाद मोदी जी’ लिखकर समर्थन व्यक्त किया। कार्यक्रम की अगुवाई भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।

इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, प्रदीप सरावगी, पुनीत अग्रवाल, इन्द्रपाल सिंह खनूजा, मनमोहन गेड़ा, सर्वजीत सिंह कोहली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस ने किया पैदल मार्च

वक्फ संशोधन बिल को लेकर शासन की ओर से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया।

इस दौरान एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र सिंह, एसपी (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी, सीओ (सिटी) श्वेता तिवारी सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।

विपक्ष ने किया विरोध, कांग्रेस ने बताया समाज को बांटने की साजिश

वहीं, कांग्रेस ने इस बिल का कड़ा विरोध किया। झाँसी के मानिक चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में अनुसूचित जाति विभाग की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर समाज को बांटने का आरोप लगाया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा शीलू ने की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। बैठक में अमीर चंद्र आर्य, हरिओम श्रीवास, उमाचरण वर्मा, एमसी वर्मा, पवन राज, प्रशांत वर्मा, जुगल किशोर, विशाल वर्मा समेत कई नेता मौजूद रहे।

वनवासी कल्याण आश्रम ने बिल का किया स्वागत

वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने इस बिल को आदिवासियों और जनजातियों के लिए फायदेमंद बताया और सरकार से जनजातीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

निष्कर्ष:

वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा इसे ऐतिहासिक कदम बता रही है, तो कांग्रेस इसे समाज को बांटने की साजिश करार दे रही है। इस बीच, सुरक्षा एजेंसियां संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link