झाँसी : सोमवार को मौसम ने वह रंग दिखाया, जिसकी प्रतीक्षा लोगों को रहती है। सुबह घने कोहरे साथ हुई, जिसने सर्दी का भी अहसास कराया। दिन चढ़ने पर भी कोहरा नहीं छटा। कोहरे को चीरते हुए धूप धरती तक पहुँची, जो गुनगुनी – सी लगी । शाम ढलने पर एक बार फिर कोहरा छाने लगा। नवम्बर माह में कोहरे छाने का अनुमान भी किसी ने नहीं लगाया था, क्योंकि अक्सर कोहरे से ढँकी सुबह के लिए लोगों को दिसम्बर माह के दूसरे पखवाड़े तक की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी तो कई बार जनवरी माह में भी कोहरा नजर नहीं आता था। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चन्द ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, इसलिए अब ठण्ड लगातार बढ़ती जाएगी।