• पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया था
• पिकअप को थाने ले जाने के लिये भीड़ में से एक युवक को सौंप दी थी गाड़ी
झाँसी टक्कर मारने के बाद एक पिकअप को थाने ले जाने के लिये युवक से कहना पुलिस को उस समय महँगा साबित हो गया, जब युवक पिकअप से अपना सन्तुलन खो बैठा और वह एक के बाद एक टक्कर मारता चला गया। घटना से रास्ते में आ-जा रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने किसी तरह पिकअप को रोका और युवक को नीचे उतारा। सोमवार की रात इलाइट चौराहा पर एक पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना देख वहाँ लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने टक्कर मारने वाले पिकअप चालक को पकड़ लिया। बीच रास्ते में खड़ी पिकअप को हटाने व थाने ले जाने के लिये पुलिस ने भीड़ में लोगों से गाड़ी को चलाकर ले जाने के लिये पूछा तो एक युवक ने कहा कि वह पिकअप को चला सकता है। इस पर पुलिस ने उक्त युवक को पिकअप थाने ले जाने के लिये कह दिया। लेकिन, पुलिस का यह निर्णय उस समय महेंगा साबित हो गया, जब उक्त युवक पिकअप से अपना सन्तुलन खो बैठा और इलाइट सीपरी मार्ग की ओर पिकअप दौड़ा दी। उक्त युवक ने मार्ग पर एक दुकान पहले टक्कर मारी, इसके बाद वहाँ खड़ी बस व एक नई बाइक को टक्कर मार दी। यह देख रास्ते में आ रहे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गयी। किसी तरह पिकअप को रोककर पुलिस ने युवक को गाड़ी से उतारा। घटना देख वहाँ लोगों का हुजूम लग गया ।