चिकित्सकों ने निकाली रैली, मधुमेह से बचाव को किया जागरूक
झाँसी : राघवेन्द्र नर्सिंग कॉलिज के तत्वावधान में मधुमेह के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से एक रैली करगुवों जी मार्ग से मेडिकल कॉलिज के गेट नम्बर एक तक निकाली गई। मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलिज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मयंक सिंह शामिल हुए।
राघवेन्द्र हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. आरआर सिंह व चेयरपर्सन डॉ. संगीता सिंह ने कहा कि आज के नये परिवेश में डाइअबीटीज भयावह रूप लेती जा रही है।
अनिल अरोरा की अध्यक्षता में डॉ. पद्मश्री गुलाटी, डॉ. जगदीश पचौरी ने लगभग 149 लोगों की शुगर, बीपी की जाँच एवं दवा वितरण की गई।
उन्होंने गर्भावस्था में डाइअबीटीज के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाले रोगों के बारे में भी बताया। रैली में मधुमेह के प्रति जागरूक करने सम्बन्धी नारे लिखी तख्तियाँ लेकर छात्र व छात्राएं चल रहे थे। इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें निर्णायक डॉ. अंकित सिंह, डॉ. भाविका सिंह रहे। इस मौके पर डेविड भगवत, राघवेन्द्र नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलिज के छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। डॉ. सुनील डी. ने संचालन व प्रदीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।