झाँसी: दो बच्चों की माँ को चाकू मारने के बाद युवक ने खाया जहर

• दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलिज में कराया भर्ती
• महिला के दामाद की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा

झाँसी: गोरामछिया से गढ़मऊ गाँव को जाने वाली सड़क पर आज शाम को एक युवक ने दो बच्चों की माँ पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
इसके बाद आरोपी युवक ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी । दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया। गाँव वाले दबी जुबान में दोनों के बीच में प्रेम सम्बन्ध की बात कह रहे हैं।

थाना बड़ागाँव के ग्राम छपरा में रहने वाली रानी अहिरवार (43) खेत से अपने घर वापस जा रही थी रास्ते में उसको गाँव का कमलेश कुशवाहा ( 50 ) मिला। दोनों के बीच में रास्ते पर कुछ बहस हुई, जिसके बाद कमलेश ने चाकू निकाला और रानी पर हमला कर दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। गाँव वालों ने गाड़ी बुलायी और उसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलिज में भर्ती करा दिया।झाँसी न्यूज़ इसके कुछ देर बाद पता चला कि कमलेश ने आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसको भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलिज में भर्ती करा दिया। परिजनों ने बताया कि रानी अहिरवार के पति रामजीवन की करीब एक साल पहले मृत्यु हो गयी थी । उसके दो बच्चे हैं, जिसमें बड़ी पुत्री की शादी थाना उल्दन के रजपुरा गाँव में हुयी है। पुत्र अजय मुरैना में काम करता है। पुलिस ने दामाद धर्मेन्द्र अहिरवार की तहरीर पर आरोपी कमलेश के विरुद्ध प्राणघातक हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) स्नेहा तिवारी ने बताया कि शाम को रानी अपने घर जा रही थी तभी गाँव के कमलेश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद कमलेश ने आत्महत्या करने के लिए जहर खा लिया। दोनों को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया है। गाँव वालों के अनुसार दोनों के बीच में प्रेम सम्बन्ध थे । महिला की ओर से मिली तहरीर पर आरोपी कमलेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जाँच में जो तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy link