योगी सरकार ने देर रात किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की घोषणा की। इनमें सबसे खास नाम 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी केशव कुमार चौधरी का है, जिन्हें झांसी का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है।
झांसी के नए डीआईजी केशव चौधरी का बैकग्राउंड
बिहार के दरभंगा से ताल्लुक रखने वाले 43 वर्षीय केशव कुमार चौधरी अपनी काबिलियत और तेज़ फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे आगरा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। बहराइच में एसएसपी रहते हुए उन्होंने कई अहम मामलों को सुलझाया और अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।
डकैतों के खात्मे से मिली पहचान
चित्रकूट में तैनाती के दौरान उन्होंने इलाके में आतंक मचाने वाले कई कुख्यात डकैतों का सफाया किया, जिससे उनकी पहचान तेज-तर्रार और दृढ़निश्चयी आईपीएस अधिकारी के रूप में हुई। अब झांसी में डीआईजी का पद संभालते हुए उनसे बेहतर कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों में योगदान की उम्मीद की जा रही है।
कलानिधि नैथानी बने मेरठ के DIG
झांसी के वर्तमान डीआईजी कलानिधि नैथानी, जो सरकार के भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं, को मेरठ का डीआईजी बनाया गया है। उनकी नई तैनाती मेरठ में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के इरादे से की गई है।